Follow Us:

मंत्री मार्कंडेय और विधायक जिया लाल पर लगे आचार संहिता उल्लंघन के आरोप

|

हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा विधायक और मंत्री द्वारा कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।

दरअसल मंडी संसदीय सीट में हो रहे मतदान के दौरान भरमौर से भाजपा विधायक जिया लाल कपूर पोलिंग बूथ के अंदर जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर सुनाई दे रहा है कि किस तरह से भाजपा विधायक पत्रकार से बातचीत के दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं, आचार संहिता उल्लंघन की सूचना मिलते ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने डीसी चंबा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय पर भी कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वे पोलिंग बूथ पर खड़े होकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।