Follow Us:

‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ थीम से लोगों को जागरूक करेगा परिवहन विभाग

पी.चंद |

हिमाचल परिवहन निगम अब लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 23 अप्रैल से 30 अप्रैल  तक ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह‘ आयोजित कर रहा है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका थीम ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ रखा गया है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के पहले दिन 23 अप्रैल को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। शिमला में 24 अप्रैल को चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

25 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर, 26 को स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के लिए विशेष अभियान, 27 अप्रैल को आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, 28 अप्रैल को राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम, 29 अप्रैल को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष अभियान और 30 अप्रैल, 2018 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
 
परिवहन मंत्री  गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के दौरान स्कूल के छात्रों, आम नागरिकों, वाहन चालकों और सड़क सुरक्षा के जुड़े विभिन्न लोगों को जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।  इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए विभिन्न नियमों और डूज और डॉट की जानकारी विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा प्रदान की जाएगी।

सड़क सुरक्षा को लेकर गुवाहाटी में सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक 18 और 19 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है। जिसमें रोड सेफ्टी पर मंथन किया जायेगा। इस  बैठक में हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर भी हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी  के लिए रवाना हो गए हैं।