Follow Us:

रामपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, नवजात को जन्म देने के बाद आईजीएमसी में मौत

|

  • रामपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, पीड़िता की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत।
  • पीड़िता 7 महीने की गर्भवती थी, नवजात को जन्म देने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने पर शिमला रेफर किया गया।
  • पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Rampur Rape Case: रामपुर के पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह मामला तब प्रकाश में आया जब नाबालिग के पेट में अचानक दर्द हुआ और परिजनों ने उसे खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया। अल्ट्रासाउंड में पता चला कि वह 7 महीने की गर्भवती है।

डॉक्टरों से मिली जानकारी ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया। पीड़िता ने पूछताछ के बावजूद गर्भधारण के बारे में कुछ नहीं बताया। 7 जनवरी को स्थिति गंभीर होने पर उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक नवजात को जन्म दिया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच गहनता से की जा रही है और जल्द ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।