Follow Us:

30 मई को शिमला में होगी मिस एंड मिसेज ग्लोब इंडिया प्रतियोगिता

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में पहली बार मिस एंड मिसेज ग्लोब इंडिया प्रतियोगिता होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की युवतियों और महिलाओं को अपनी पहचान बनाने का मौका मिलने वाला है। प्रतियोगिता का मकसद मानव तस्करी को रोकने के लिए समाज मे जागरूकता पैदा करना है। एसएम इवेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले होने वाली इस प्रतियोगिता की हिमाचल प्रदेश स्टेट डायरेक्टर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि देश के 29 राज्यों में इसी तरह की प्रतियोगिता हो रही है।

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भी प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 15 मई से शुरू हो जाएंगे और 30 मई को शिमला के गेयटी थियेटर में ग्रैंड फिनाले होगा। फिनाले की मिस और मिसेज ग्लोब को दिल्ली में होने वाली मिस एंड मिसेज इंडिया में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। दिल्ली के ग्रैंड फिनाले में विजेताओं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म करने के मौके के साथ साथ 3 महीने का एक्टिंग कोर्स मुफ्त में करवाया जाएगा।