Follow Us:

धर्मशाला अस्पताल को कोविड19 अस्पताल बनाने का विरोध, विधायक और मेयर ने की डीसी से चर्चा

मृत्युंजय पूरी |

क्षेत्रीय अस्पताल अस्पताल को कोविड19 अस्पताल बनाने का लगातार स्थानीय लोगों द्वारा हो रहे विरोध के चलते आज धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी और डिप्टी मेयर ओंकार नेहरिया डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति के पास पहुंचे। इस मौके पर धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया भी वहां मौजूद थे। इस दौरान धर्मशाला अस्पताल को लेकर विस्तृत बैठक हुई और सभी ने अपना अपना पक्ष रखा ।

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया का कहना है कि वे आज अस्पताल की समस्या को लेकर डीसी कांगड़ा से बातचीत के लिए आए थे। धर्मशाला अस्पताल के एक पोर्शन को कोविड 19 के मरीजों के लिए रखा गया है लेकिन यहां ओपीडी भी शुरू कर दी गई है। कुछ दिन में सभी सुविधाओं सुचारू रूप से चल पड़ेंगी य़

वहीं, धर्मशाला नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी का कहना है कि अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने का लगातार लोग विरोध कर रहे थे। जिसके चलते आज वे डीसी से मामले पर चर्चा के लिए पहुंचे थे जहां विधायक विशाल भी मौजूद थे।  डीसी ने आश्वासन दिया है कि लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी ओर ओपीडी भी धर्मशाला अस्पताल में शुरू कर दी जाएगी ।