नगरोटा: पर्यटन निगम के अध्यक्ष एवं कैबिनेट रैंक के आर.एस. बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। गुरुवार को मोरठ जसाई पंचायत में आयोजित “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मोरठ जसाई में गत दो वर्षों में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस अवसर पर बाली ने कहा कि गांव एवं गरीब की समस्याओं को नजदीक से समझने के लिए यह विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का दौरा कर रहे हैं।

मोरठ जसाई में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा
- लोक निर्माण विभाग के तहत 44 लाख रुपये के कार्य पूरे, जल्द 63 लाख रुपये की लागत से पीएचसी का निर्माण।
- जल शक्ति विभाग द्वारा 13.75 लाख रुपये पेयजल व्यवस्था पर व्यय।
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत 17 लाख रुपये के विकास कार्य।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत 60 लाभार्थियों को लाभ।
- राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 40 लाख रुपये की राशि स्वीकृत, 25 कार्य प्रगति पर।
- विद्युत विभाग द्वारा 2 लाख रुपये की लागत से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार।

गुरु रविदास जयंती पर पहुंचे गोड़भ पंचायत
आर.एस. बाली संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष्य में गोड़भ पंचायत पहुंचे और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में उनका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने गुरु रविदास भवन के अतिरिक्त निर्माण के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

समस्याओं का समाधान और अधिकारियों को निर्देश
आर.एस. बाली ने इन पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर एसडीएम मुनीश शर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजीव शर्मा, एक्सईएन आईपीएच विवेक ठाकुर, एक्सईएन विद्युत विभाग कमल चौधरी, बीडीओ सुरजीत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद, उपप्रधान बबलू, पूर्व प्रधान कैप्टन गुरचरण कपूर, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल, युवा क्लब के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



