हिमाचल

शिमला में MLA क्रॉसिंग के समीप दरका पहाड़, डीसी ने अधिकारियों ली आपातकालीन बैठक

राजधानी शिमला में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण शिमला में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे है।चौड़ा मैदान बालूगंज मार्ग पर क्रॉसिंग के समीप मंगलवार रात को भारी भूस्खलन के कारण पूरा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। वही लैंडस्लाइड के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उपायुक्त शिमला में अधिकारियों के साथ बैठक कर लैंडस्लाइड के कारणों और सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि लैंडस्लाइड की वजह से चौड़ा मैदान बालूगंज रोड धंस गया है। बालूगंज क्रॉसिंग के पास सोमवार को हुए लैंडस्लाइड के बाद प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठा दिए थे। लैंडस्लाइड से रेनशेल्टर, सड़क, बिजली के खंभे और फाइबर को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आसपास के भवनों को भी कोई नुकसान नहीं है। बैठक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, दीपक प्रोजेक्ट , मृदा जांच कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, स्टेट जियोलॉजिस्ट पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे जिन्हें लैंड स्लाइड के कारणों ओर आगे किस तरह सड़क को बहाल कर व्यवस्था को सुचारू किया जाए इसको लेकर निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक को पहले ही वैकल्पिक मार्ग बाया चक्कर से डायवर्ट किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की की बरसात के मौसम में शिमला में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ रही है ऐसे में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में समय लग सकता है ऐसे में इन सभी चीजों को देखकर समय से घर से निकले।

वहीं रामपुर के समेज हादसे में जारी सर्च ऑपरेशन को लेकर डीसी अनुपम कश्यप ने बताया कि लापता 33 में से 20 लोगों को ढूंढ लिया गया हैं। जिसमें 16 समेज की 4 कुल्लू जिला की बागीपुल की हैं। सर्च अभियान में बड़े स्तर पर शवों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिवार जन आगे के संस्कार कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार ओर प्रशासन ने अपने स्तर पर प्रभावितों को हर संभव मदद के प्रयास किए हैं। हर जगह पानी और मलबे में शवों को ढूंढने के बाद अब सर्च ऑपरेशन को स्केलिंग डाउन किया है।

Kritika

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

2 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

3 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

6 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

6 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

7 hours ago