Follow Us:

बिलासपुरः स्थानीय विधायक राजेंद्र गर्ग ने चैहड़ आखाड़े का किया निरीक्षण

सुरेंद्र जंबाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर में घुमारवीं के चैहड़ मे 18 अप्रैल 2020 को भारत केसरी दंगल के आयोजन के लिए अखाड़े में चल रही तैयारियों का स्थानीय विधायक राजेन्द्र गर्ग  ने निरिक्षण किया गया है ।  विधायक गर्ग ने दंगल की सारी व्यवस्थाओं के बारे में जाना व दंगल स्थान की कमियों को देख कर जल्द से जल्द उनको पूरा करने का भी आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि इस चैहड़ दंगल में लखदाता पीर का बास है और यहां पर हर साल हजारों लोग आते हैं और दंगल का आनंद उठाते हैं। आने वाले समय मे इस दंगल में हजारों लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। जिसके चलते दंगल का प्रांगण और भी ज्यादा सुंदर दिखे जिसकी ख्याति पूरे देश मे सुनने को मिलेगी।

कमेटी ने  विधायक गर्ग  का दिल के गहराइयों से धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया है  जो हमेशा हर कार्य को करवाने के लिए तैयार रहते है। पिछली  सरकार के समय के कार्यकाल में जो कार्य दंगल में नही हो पा रहे थे और कमेटी दफ्तर के चक्कर काट-काट कर थक चुकी थी वो कार्य भी गर्गके द्धारा  मात्र फ़ोन करने से ही तुरन्त शुरू कर दिया गया है।