Follow Us:

BDO कम रेट को अपने आप अधिक कर चहेतों को दे रही टेंडर : रामलाल

सुनिल, बिलासपुर |

श्रीनयना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने बीडीओ स्वारघाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीडीओ पंचायतों में जाकर प्रधानों को डरा धमका रही है और रेत, बजरी, पत्थर, मिक्चर, शटरिंग आदि के टेंडर चहेतों को स्वयं मौके पर जारी कर रही हैं। यही नहीं इस कार्य के लिए बीडीओ कम रेट को अपने आप अधिक कर चहेतों को टेंडर दे रही हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत लैहड़ी में बीडीओ ने ओवर राइटिंग कर किसी दूसरे व्यक्ति को करीब एक हजार रुपये अधिक रेत का टेंडर जारी कर दिया। रामलाल ठाकुर ने दस्तावेज भी जारी किए इनमें बीडीओ के हस्ताक्षर हैं।

उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत लैहड़ी में सात तारिख को टेंडर ओपन होने थे। लेकिन बीडीओ ने सभी टेंडर अपने कब्जे में ले लिए। जिसके बाद उन्होंने 10 तारिख को स्वयं पंचायत में पहुंच कर टेंडर जारी कर उस पर अपने हस्ताक्षर किए। जबकि निमय अनुसार टेंडर जारी करना पंचायत प्रधान और सचिव का कार्य है। कहा कि बीडीओ ने अपने चहेतों को काम देने के लिए सुखदेव के जिसमें 1950 रूपये रेत की ट्राली का टेंडर भरा था अपने पेन से उसे 2950 कर दिया। जिसके बाद टेंडर मदन लाल को 2900 प्रति रेट की ट्राली दिया गया।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि उक्त बीडीओ पूर्व में भी स्वारघाट में वित्तिय अनियमितताओं के चलते चार्जशीट हुईं थी। लेकिन उसके बाद अब फिर से उसे स्वारघाट में बीडीओ लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त बीडीओ अब सेवा निवृत होने वाली है। लेकिन वह सेवा विस्तार चाह रही है जिसको लेकर वह भाजपा के नेताओं को खुश करने के लिए बीजेपी संबंधित ठेकेदारों को काम दिलाने के लिए हर पंचायत पर स्वयं पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो बीजेपी भ्रष्टाचार मुक्त की बात करती है। लेकिन ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति से साफ हो रहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोर्ट के माध्यम से उक्त अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।