Follow Us:

जयसिंहपुरः विधायक रवि धीमान ने बीआरसीसी के भवन का किया उदघाटन

अजीत वर्मा, जयसिंहपुर |

जयसिंहपुर शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बढा योगदान प्राथमिक पाठशालाओं का है यहीं से नौनिहालों के भविष्य की नींव रखी जाती है। आज सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह शब्द जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान ने बुधवार को लंबागांव में पांच लाख रुपयों की लागत से बनाए गए बीआरसीसी के भवन के उदघाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहे। धीमान ने कहा कि प्राथमिक पाठशालाओं में नौनिहाल बिना तराशे पत्थर की तरह आता है।  जिसे गुरुजनों द्वारा तराश कर उनके भविष्य की नींव रखी जाती है। आज सरकार भी शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर चितिंत है । हर विधानसभा सत्र में शिक्षा के गुणात्मक सुधार लाने की चर्चा होती है। शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाने के लिए  ही सरकार द्वारा प्राथमिक पाठशालाओं में नर्सरी की कक्षाएं आरम्भ की जा रही है। कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए गुरजनों ,अभिभावकों और समाज का सहयोग अति आवश्यक है। इनके सहयोग के  बिना शिक्षा में गुणात्मक सुधार नहीं लाया जा सकता।

इससे पूर्व धीमान शिक्षा खंड लम्बागांव के एसएमसी प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया और शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के सुझाब दिए। बीआरसीसी कार्यालय पहुंचने पर धीमान का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने  शाल और टोपी लेने से इनकार कर दिया और शालऔर टोपी बुजुर्ग को पहना दिए। जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सतर्क रहें। आजकल छोटे बच्चों में नशे की लत बढ़ रही है। उनके व्यवहार का आकलन करें स्कूल से आने के बाद बच्चों का बैग चेक करें और बाहर भी उन पर नज़र रखें । कार्यकम में बीआरसीसी हाल के साथ बन रहे कमरे के अधूरे कार्य के लिए रवि धीमान ने अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की साथ ही नन्हे बचों द्वारा प्रस्तुत कार्यकम की सराहना करते हुए ग्यारह हज़ार रुपए देने की घोषणा की।