Inter-college Kabaddi Tournament Jwalamukhi: स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल यूनिवर्सिटी के चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक संजय रत्न ने किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि स्कूल और महाविद्यालय स्तर पर खेल सुविधाओं का विस्तार युवाओं को नशे से दूर रखने में सहायक होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उपमंडल स्तर पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर रही है और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू की जा रही है। संजय रत्न ने कहा कि खेलों में भागीदारी से युवाओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी और राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए भी प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की। टूर्नामेंट में 65 महाविद्यालयों के 780 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में विधायक की धर्मपत्नी ऋतु रत्न, एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी आरपी जसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, और कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुशील बस्सी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।