Follow Us:

लाहौल-स्पीति के कौरिक और ग्यू गांव में मोबाइल नेटवर्क स्थापित

desk |

आज के दौर में जहां मोबाइल बिना जैसे विकास की रफ्तार थम जाती है वहीं हिमाचल के स्पीति का गिउ गांव आजादी के बाद वीरवार को पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुडा है। लाहौल-स्पीति के कौरिक और ग्यू गांव में मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया गया है।

अहम बात है कि यह गांव चीन की सीमा के पास है जो समुद्र तल से 14,931 फीट ऊंचाई पर स्थित है। इतनी ऊंचाई पर बसे इन गांव में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचने के बाद यहां के स्थानीय लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मिनट से अधिक समय तक फोन पर बात की।

उन्होंने कहा कि गांव के मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने के बाद से ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को गति मिलेगी। गिउ गांव में मोबाइल नेटवर्क आने से अब दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चीजें काफी आसान हो जाएंगी.

ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें अपने मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब नेटवर्क मिलने से लोगों ने काफी खुशी जताई है।