Haroli mobile snatching inciden: हरौली में चाकू की नोक पर मोबाइल लूटने वाले आरोपी पुलिस ने विंजो से गिरफ्तार किया है। हरौली पुलिस ने अपने कुशल कार्यशैली और नेतृत्व में एक बार फिर से इलाके में हुई एक अपराध घटना का सफलतापूर्वक समाधान किया। घटना 18 अक्टूबर की है, जब हरौली की एक युवती बस स्टैंड की ओर जा रही थी। रास्ते में तीन अंजान युवक एक बाइक पर सवार होकर आए, जिनमें से एक ने चाकू दिखाकर युवती को धमकाया और उसका 18,000 रुपये का मोबाइल छीन लिया। भयभीत युवती ने घटना के बाद अपने घर पर इसकी जानकारी दी और फिर हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
थाना प्रभारी सुनील साख्यान और उनकी टीम ने मामले की गहनता से जांच की। अपराधियों की पहचान करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने घटना के समय अपनी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगाई थी और चेहरों को भी ढक रखा था। लेकिन पुलिस ने कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर एक सुराग पाया, जिससे बाइक और आरोपियों का हुलिया सामने आया। इसके बाद, थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर के विंजो गांव में दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक भी कब्जे में ली। तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे भी जल्द पकड़े जाने की संभावना है।
उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि हरौली क्षेत्र में सभी घटनाओं का सफल समाधान पुलिस ने किया है और किसी भी अपराधी को फरार होने का मौका नहीं दिया गया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे निश्चिंत रहें, पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है।
आरोपियों की पहचान
(1) ओंकार पुत्र श्री सुरजीत सिंह गांव डाकघर थिंडा तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर
(2) कारणदीप कुमार पुत्र श्री कमलजीत सिंह निवासी गांव बिनजों तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है