राजधानी शिमला में आज सुबह ऐतिहासिक रिज मैदान सहित 3 जगहों पर मॉकड्रिल किया गया। इस मॉकड्रिल का आधार भूकंप रखा गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.5 मापी गई। यह मोकड्रिल शिमला के एसडीएम नीरज चंदला की देखरेख में आयोजित की गया। हालांकि इस मोकड्रिल में कई खामियां भी नज़र आईं।
दरअसल मॉकड्रिल के अनुसार शिमला में सुबह करीब साढ़े 10 बजे भूकंप के झटके आने से पूरे शहर में अफरातफरी मच गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान शिमला के रिज मैदान, डीडीयू अस्पताल और तार घर की बिल्डिंग को हुआ। घटना में 5 लोगों को गंभीर चोटें आईं और 10 लोगों को हल्की चोटें आई। भूकंप के कारण बिल्डिंगों को काफी नुकसान हुआ जिसमें लोगों की दबने की सूचना आपदा प्रबंधन टीम को दी गयी। दबे हुए लोगों को निकालने के लिए जिला आपदा प्रबंधन की टीम पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।
यह एक रिहर्सल थी जो कि शिमला के एसडीएम के सामने प्रस्तुत की गई।