-
पधर के नारला क्षेत्र में 6 जून को भूकंप और भूस्खलन जैसे हालात पर आधारित मॉक ड्रिल
-
एसडीएम सुरजीत सिंह ने की विभागीय समन्वय की समीक्षा बैठक
-
घटना प्रतिक्रिया टीम (IRT) और आपदा मित्र रहेंगे मॉक ड्रिल में सक्रिय भागीदार
मंडी, विपलव सकलानी: उपमंडल पधर के नारला क्षेत्र में 6 जून 2025 को संभावित प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप और भूस्खलन की स्थिति को लेकर एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी और समन्वय को लेकर आज एसडीएम सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम कार्यालय पधर में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।
एसडीएम ने बताया कि मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। इस दौरान भूस्खलन जैसी स्थिति को मानकर राहत एवं बचाव कार्यों का अभ्यास किया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों की मशीनरी, संसाधनों और मानव संसाधन का व्यवहारिक परीक्षण होगा।
घटना प्रतिक्रिया टीम (IRT) और आपदा मित्र इस मॉक ड्रिल में विशेष भूमिका निभाएंगे। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में जानमाल की क्षति को न्यूनतम करने के लिए ऐसे अभ्यास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने IRT के सभी विभागीय सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने और जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि विभागों के बीच समन्वय और त्वरित कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करना भी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से मॉक ड्रिल के दिन अपनी मशीनरी और आवश्यक संसाधनों सहित उपस्थित रहने को कहा है ताकि किसी भी आपात स्थिति में वास्तविक कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी हो।



