Follow Us:

हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज, 15 से बारिश की संभावना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 15 से 17 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमौहन शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। दो दिन मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।

शनिवार को राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश में सुबह से चटक धूप खिली रही और पारा भी चढ़ा रहा। हालांकि अपराह्न को शिमला में हल्की बूंदाबांदी और रामपुर में बारिश होने से तापमान में गिरावट भी हुई। विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में एक-दो स्थानों पर बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 15 और 17 अप्रैल को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान मैदानी और निचले कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश होगी। मध्यम पर्वतीय स्थानों पर बारिश और गर्जना होगी। ऊंचाई वाले कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इससे पहले प्रदेश में 14 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा।