बिलासपुर में बीजेपी की आभार रैली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के 'भारत स्वच्छता मिशन' की धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दी। दरअसल, रैली खत्म होने के बाद मैदान पर भारी मात्रा में पॉलीथिन के लिफाफे और कूड़ा-करकट फैला हुआ पाया गया। जबकि, प्रदेश में पॉलिथिन पूरी तरह बैन है। लेकिन, पीएम मोदी की इस रैली के बाद पॉलिथिन और कूड़े के ढेर यहां-वहा पड़े हुए नजर आए।
एक और जहां पीएम मोदी 'भारत स्वच्छता मिशन' का पुरजोर समर्थन करते हैं वहीं, दूसरी ओर रैली स्थल पर फैली गंदगी को देखकर लगता है कि बीजेपी के ही लोगों पर इस स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं पड़ा है।
राजनीतिक रैलियों में अकसर देखा जाता है कि रैली के इंतजाम को लेकर कड़े प्रबंध किए जाते हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था पर बीजेपी के सम्मेलनों में इसका बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। इस रैली में गौर करने वाली बात यह है कि रैली स्थल पर कई तरह के हाई-प्रोफाइल इंतजाम किए गए थे, लेकिन रैली में कूडा डालने के लिए डस्टबीन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
वहीं, रैली प्रभारी सुरेश ठाकुर ने सफाई देते हुए कहा कि सारा सामान हटाने के बाद बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाएगा।