Follow Us:

मनी लॉन्ड्रिंग केस: वीरभद्र के एजेंट चौहान को मिली 10 दिन की अंतरिम जमानत

पी. चंद |

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मनी लॉड्रिंग मामले में पिछले डेढ़ साल से सीबीआई हिरासत में चल रहे LIC एजेंट आनंद चौहान को 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली है। चौहान को ये अंतरिम जमानत भांजी की शादी के लिए दी गई है।

आनंद चौहान ने पिछले सप्ताह ही भांजी की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी, जिसको दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर कर 10 दिन की राहत दी है।

गौर रहे कि मनी लॉड्रिंग मामले में आनंद चौहान पिछले वर्ष 9 जुलाई से हिरासत में हैं और अब उन्हें 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली है। मामले में वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी सहित 9 और लोग भी आरोपी पाए गए हैं, लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है।