हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून पिछले साल के मुक़ाबले पहले ही प्रदेश में पहुंच चुका था। लेकिन अब इसकी रफ़्तार ढीली पड़ चुकी है। जिसकी वजह से प्रदेश में उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 18 और 19 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। फ़िलहाल प्रदेश में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। आज से शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
कारोना के बीच मानसून को देखते जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। डीसी शिमला ने बताया कि शिमला में नालियों को दरुस्त कर लिया गया है। नदी नालों के किनारे बारिश की स्तिथि में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। भूस्खलन औऱ पेड़ गिरने वाली जगहों पर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आज से शिमला, सोलन, धर्मशाला, डलहौजी, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, मनाली, सुंदरनगर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।