पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में इस मर्तबा मानसून के सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का अनुमान था। लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है परिणामस्वरूप अभी तक मानसून ने पहाड़ी प्रदेश को निराश ही किया है। हिमाचल में अभी तक सामान्य से कम मानसून रहा है। यानी कि 28 फ़ीसदी बारिश कम रेकॉर्ड की गई है। ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में किसान बागवान अच्छी बारिश की उम्मीद लिए बैठे है।
हालांकि अगस्त माह में प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है और नदी नाले उफ़ान पर हो सकते है। लेकिन अभी तक प्रदेश में मॉनसून 28 फ़ीसदी कम रहा है। जिससे सुखद बात ये रही है कि प्रदेश में बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि इस सप्ताह बारिश का सिलसिला तो जारी रहेगा लेकिन ज़्यादा बारिश की संभावना कम ही है।