हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मॉनसून आ तो गया लेकिन अब कमजोर पड़ चुका है। फ़िर से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून चार जुलाई से सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने आगामी 4 जुलाई से प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तूफ़ान की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि दो जुलाई तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान मध्यवर्तीय इलाकों में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। चार जुलाई से शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के निचले इलाकों, सोलन, सिरमौर आदि जिलों में तेज हवाओं गरज के साथ बरसात होगी।