Follow Us:

हिमाचल में कमजोर पड़ा मानसून, अब इस दिन बरसेंगे बादल

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में एक सप्ताह तक लगातार बारिश होने के बाद मानसून कमजोर पड़ गया है। वीरवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति में आगामी तीन दिन मौसम साफ रहेगा। अब 9 जुलाई से पूरे प्रदेश में मानसून दोबारा सक्रिय होकर 11 तक बरसेगा।

इन जिलों में 8 जुलाई तक बारिश के आसार

छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में आठ जुलाई तक हल्की बारिश के आसार हैं। वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

वीरवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.3, ऊना-कांगड़ा-चंबा में 31.2, हमीरपुर में 31.1, नाहन में 29.0, सुंदरनगर में 27.9, भुंतर में 25.5, धर्मशाला में 26.6, शिमला में 23.9 और केलांग में 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।