किन्नौर के सांगला छितकुल मार्ग पर पहाड़ से पत्थर आने के बाद जहां 9 लोंगो की मौत हो गई है। वहीं, पुल टूटने से सड़क मार्ग भी बंद हो गया है। पुल टूटने की वजह से सांगला में 100 से 120 पर्यटक फंस गए है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि 9 मृतकों में से 8 शवों को दिल्ली भेज दिया गया है जबकि 1 सेना के जवान का शव खुद सेना एयर लिफ्ट करके भेजेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार मृतकों को 4- 4 लाख मुआवजा देगी। पीएम ने भी उनसे बातकर घटना पर दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हालांकि कल किन्नौर में मौसम ख़राब नहीं था बाबजूद इसके इतना बड़ा हादसा हो गया। पर्यटकों से अपील है कि वह ऐसी जगहों का रुख़ न करें जहां भूस्खलन की संभावनाएं हैं।