Follow Us:

हमीरपुर में 14 हजार से अधिक लोगों ने पूरी की क्वारंटाइन अवधिः DC

नवनीत बत्ता |

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि बाहरी राज्यों से हमीरपुर जिला में प्रवेश करने वाले लगभग एक हजार लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रखे गए हैं। पिछले 24 घंटों में जिला में 170 लोगों ने प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल, 2020 से अभी तक 18 हजार से अधिक लोग जिला में प्रवेश कर चुके हैं। इनमें से 14 हजार से अधिक लोगों ने 14 दिनों की अपनी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर ली है।

उन्होंने बताया कि जिला में 2,878 लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं और 968 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा स्थलों में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इनमें 616 लोग पंचायत स्तर पर बने संस्थागत क्वारंटाइन स्थलों में और 352 लोग उपमंडल स्तर के संस्थागत क्वारंटाइन सुविधा स्थलों में रखे गए हैं। इन संस्थागत क्वारंटाइन स्थलों में रखे गए लोगों के नमूने जांच हेतु लिए जा रहे हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें कड़े होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है।