पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश मंगलवार को पांवटा साहिब पहुंचा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सहित शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरीऔर पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पवित्र यमुना नदी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के अस्थि कलश को प्रवाहित किया।
इससे पहले पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में शोकसभा आयोजित की गई। इसके बाद यमुना तट तक कलश यात्रा निकाली गई, उसके बाद विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ अटलजी के अस्थि कलश को यमुना में प्रवाहित किया गया।
इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सड़क मार्ग से देहरादून रवाना हो गए, जहां से वे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शोक सभा में भाग लेने व अस्थि कलश प्रवाहित करने के लिए पांवटा पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर गार्ड ऑफ आनर लेने से मना कर दिया।