Follow Us:

छात्रों को पठन समय में बढ़ोतरी और एकाग्रचित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करेंः हरिकेश मीणा

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक का आयोजन आज उपायुक्त एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति हरकेश मीणा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विगत बैठकों के विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। हरिकेश मीणा ने लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने में शिक्षक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे में शिक्षक बच्चों के पठन समय (स्टडी ऑवर्ज) में बढ़ोतरी कर छात्रों को एकाग्रचित होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित करें। इसमें उनके अभिभावकों से भी निरंतर सम्पर्क स्थापित कर उनका सक्रिय सहयोग लें। पूर्व छात्रों और अध्यापक-अभिभावकों की संयुक्त समिति गठित कर इसके माध्यम से अनुदान एकत्रित कर विद्यालय के विभिन्न कार्यों औऱ जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास करें।

उन्होंने कायाकल्प परियोजना के तहत विद्यार्थियों को इंजीनीयरिंग की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु योजना तैयार कर कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और इन्हें निपटाने के लिए अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विद्यालय प्राचार्य सुनील चौहान ने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत किया और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं जैसे फर्नीचर, विद्यालय भवन की मरम्मत, प्रार्थना सभा मैदान का विस्तार और नए मंच का निर्माण करवाना, नए बास्केटबॉल के मैदान का निर्माण करवाना आदि समस्याओं को समिति के समक्ष रखा और सत्र की विद्यालय की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के अंत में 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत्त होने जा रहे जसवंत सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया।