Follow Us:

दिल्ली की मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी हिमाचल में करेगी 700 करोड़ रुपये का निवेश

पी. चंद, शिमला |

दिल्ली की मैसर्ज फ्रंटलाइन कंपनी हिमाचल में 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में  फ्रंटलाइन कंपनी के साथ 100 मेगावाट के उर्जा संयत्र को स्थापित करने के लिए एमओयू साइन हुआ है। कंपनी ने हिमाचल में निवेश की इच्छा जाहिर की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में आज ओक-ओवर में हिमाचल सरकार और मैसर्ज फ्रंटलाइन दिल्ली के बीच 100 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर साइन किया।

प्रधान सचिव बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा प्रबोध सक्सेना ने राज्य सरकार की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जबकि, फ्रंटलाइन के अध्यक्ष डॉ. संजय सिन्हा ने कम्पनी की ओर से हस्ताक्षर किए। यह संयंत्र 700 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा, जिसमें 700 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकान्त बाल्दी,  फ्रंटलाइन दिल्ली के प्रबन्ध निदेशक पुष्पेश सिंह, निदेशक आदित्य सिन्हा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।