Harsh Mahajan Meets PM Modi: राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। खासतौर पर महाजन ने चंंबा , तीसा, पांगी, किस्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नेशनल हाइवे बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल इन दुर्गम क्षेत्रों में यातायात की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि राज्य के समग्र विकास को भी गति देगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर हर्ष महाजन को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और राज्य के विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। उनके प्रयासों से हिमाचल के दूरस्थ इलाकों में भी विकास कार्यों की नई शुरुआत होने की उम्मीद है।