Follow Us:

Himachal: मस्जिद कमेटी ने वक्फ बोर्ड से मांगी अवैध मंजिलें गिराने की परमिशन

|

Sanjauli Mosque Issue: शिमला के संजौली मस्जिद  कमेटी के अध्यक्ष मुहम्द लतीफ ने वक्फ बोर्ड को पत्र लिखकर मस्जिद की अवैध तीन मंजिलों को गिराने की अनुमति मांगी है। यह कार्रवाई नगर निगम शिमला के आदेशों को लागू करने के लिए की जा रही है। नगर निगम ने मस्जिद की तीन मंजिलों को दो महीने के भीतर गिराने के आदेश दिए हैं, क्योंकि यह वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई है।

शिमला नगर निगम ने संजौली मस्जिद की अवैध मंजिलाें का मामला काफी सुर्खियों में रहा हैै। अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठनों ने  उग्र प्रदर्शन भी किए। मामला निगम कोर्ट में चला। कमेटी ने अवैध निर्माण को गिराने कीर हामी भी भरी। जिसके बाद  अवैध मंजिलों को हटाने के लिए नगर निगम ने सख्त निर्देश दिए हैं। दो महीने की समयसीमा में मस्जिद की तीन मंजिलें गिराने का आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मस्जिद का यह निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर बिना अनुमति के किया गया था, जिसके चलते अब यह विवाद बढ़ता जा रहा है।

मोहम्मद लतीफ ने कहा की मस्ज़िद की जमीन का मालिक वक्फ बोर्ड है इसलिए बोर्ड से अनुमति मांगना जरूरी है। साथ ही वक्फ बोर्ड भी इसमें पार्टी है। बोर्ड जब भी अनुमति देगा लोगों से पैसे एकत्रित कर मस्ज़िद को तोड़ने का कार्य शुरु किया जायेगा। मस्जिद कमेटी की मांग पर ही बीते पांच अक्टूबर को एमसी कोर्ट ने दो माह के भीतर मस्जिद की ऊपरी अवैध तीन मंजिलें गिराने के आदेश जारी किए थे। अवैध मंजिले गिराने का खर्च भी मस्जिद कमेटी को करना है।