Follow Us:

हीरालाल-पन्नालाल भी नहीं जीता पाएंगे BJP को 2019 का चुनाव: मुकेश अग्निहोत्री

रविंदर, ऊना |

ऊना में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली के दौरे पर रहे। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। नेता विपक्ष ने जयराम सरकार पर बार-बार कर्ज लेकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट करने का आरोप लगाया।

वहीं, 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि न ही कोई फिल्म और न ही हीरालाल-पन्नालाल सम्मेलन बीजेपी को बचा पाएंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार सामना करना पड़ेगा। ऐसी फिल्में बनाकर बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की छवि को खराब करना चाहती है।

अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार पहले ही साल में 4 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है जबकि अब फिर 500 करोड़ का लेने की तैयारी सरकार कर रही है।

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कोई संसाधन नहीं जुटा पा रही है। जिससे प्रदेश की अर्थ व्यवस्था तहस नहस हो रही है। मुकेश ने जयराम सरकार से केंद्र द्वारा जारी 9 हजार करोड़ पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग भी उठाई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र से सिर्फ घोषणाओं के पत्र जारी करवा रही है, लेकिन धरातल पर एक भी रुपया खर्च नहीं हो पाया।