Follow Us:

नशा मुक्त हिमाचल की बात करने वाले मंत्री ही कर रहे भांग की खेती की वकालत: मुकेश अग्निहोत्री

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कुछ विधायक भांग की खेती का समर्थन कर रहे हैं, जो कि सामाजिक पहलू से गलत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी सरकार नशे को खत्म करने के लिये बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भांग की खेती का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके कानूनी पहलू को नहीं देखना चाहिए, बल्कि सामाजिक पहलू को देखना चाहिए।

अग्निहोत्री ने कहा कि आज तक प्रदेश की किसी भी सरकार ने भांग की खेती को प्रोत्साहन नहीं दिया है, बल्कि पुलिस और सामाजिक संस्थाओं द्वारा भांग को हटाया गया है ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। वहीं, अगर सरकार कानूनी पहलू से भांग की खेती को मान्यता देती है, तो प्रदेश के जिन जिलों में भांग की खेती नहीं होती, वहां भी इसकी खेती शुरू हो जाएगी और इससे समाज को खासकर युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंचेगा।