प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती में घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दिए जाने वाले विवादित अंकोंं के फैसले को शिक्षा विभाग ने हटा दिया है।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 4 हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती होनी है जिसके लिए जारी नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग ने घर से स्कूल की दूरी के आधार पर अंक देने का फैसला लिया था। दूरी का पता लगाने का जिम्मा ग्रामीण विकास मंत्रालय को सौंपा गया था। अब ग्रामीण विकास के अधिकारियों के माना करने पर शिक्षा विभाग ने ये फैसला वापस लिया है।
अब शिक्षा विभाग स्कूल वाली पंचायत या वार्ड में रहने वाले लोगों को अतरिक्त नंबर देगा। वहीं, ये शर्त मुख्यमंत्री की मंजूरी से भरे जाने वाले मल्टी टास्क वर्करों के चार हजार पदों पर नहीं लगेगी।