Follow Us:

नई शिक्षा नीति के तहत NIT हमीरपुर में शुरू किए गए मल्टीपल एंट्री एंड मल्टीपल एग्जिट प्लान

जसबीर कुमार |

नई शिक्षा नीति के तहत हमीरपुर एनआईटी संस्थान में शुरू किए गए मल्टीपल एंट्री एंड मल्टीपल एग्जिट प्लान शुरू किया गया है। इस प्लान के तहत अब हमीरपुर एनआईटी के साथ एनआईटी जालंधर और एनआइटी सिक्किम को साथ में जोड़ा जाएगा। तीनों संस्थानों के छात्रों का एक एकेडिमक बैंक तैयार होगा जिससे छात्र किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ने के बाद छात्र इन तीनों में से किसी भी एक संस्थान में अपनी पढाई जारी रख सकता है।

एनआईटी के कार्यकारी डायरेक्टर प्रो ललित अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के द्वारा नई शिक्षा नीति को बढावा देने के चलते अब एनआईटी के द्वारा भी मल्टी पल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट प्लान के तहत काम करना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि नए सत्र में प्रवेश लेने वालों छात्रों के लिए एनआईटी हमीरपुर पूरी तरह से तैयार है। जेईई मेन और जेईई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थान भी देश के अन्य एनआईटी की तरज पर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि एनआईटी में प्रवेश सेंट्रराइज सिस्टम के तहत किया जाता है जिसमें छात्र अपने रेकिंग के हिसाब से किसी भी संस्थान में प्रवेश में आवेदन कर सकता है।

गौरतलब है कि एनआईटी हमीरपुर ने गत वर्ष ही मल्टीपल एग्जिट और मल्टीपल एंट्री प्लान शुरू किया है जिसके तहत अगर छात्र किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ता है या फिर आधी पढ़ाई कर पाता है तो उसको विभिन्न प्लान के तहत सिर्टिफकेट ,डिप्लोमा, आदि देने का प्रावधान किया गया है। अगर छात्र फिर से पढ़ाई शुरू करना चाहता है तो छात्र आवेदन कर सकता है।