साल 2008 में आज ही के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था। आज मुंबई हमले की बरसी है, इस मौके पर हर कोई उस पल को याद कर रहा है और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है। पर्व मंत्री जीएस बाली ने भी शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित की है।
पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा ’26-11-2008 को देश की वितीय राजधानी मुम्बई को दहलाने वाले आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए मुंबई पुलिस और NSG जवानों को नमन और विनम्र श्रद्धांजली । राष्ट्र उनका यह ऋण कभी अदा नहीं कर सकता । मुंबई हमले में असमय काल का शिकार बने लोगों को भी विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिवारों के मन मे आज के दिन की टीस हम महसूस कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 में पाकिस्तान में समंदर के रास्ते आए करीब दस आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों की ओर से मुंबई के ताज होटल, रेलवे स्टेशन, नरीमन प्वाइंट पर हमला किया गया, खुलेआम गोलियां बरसाई गई थीं। इस आतंकी हमले में देश-विदेश के 166 लोगों की मौत हुई थी। हमले में आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया था, जिसे बाद में फांसी दी गई थी।