शायद ही अपने कभी ऐसा देखा होगा कि निज़ी संपति में सरकारी भागीदारी हो या फ़िर निज़ी संपति में सरकारी पार्क बना दिया गया हो। लेकिन शिमला में ऐसा है क्योंकि एक आलीशान निज़ी हॉटेल की छत में नगर निगम का पार्क है जहां आम जनता बैठ सकती है। ये हॉटेल विक्ट्री टनल से माल रोड़ को जोड़ता है।
जानकर बताते है कि जहां पर ये हॉटेल बना है उस जगह इस तरह के निर्माण की अनुमति नहीं थी। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर ये हॉटेल बनाया गया। हॉटेल मालिक के ऊंची पहुंच भी उसके काम आई और इसकी अनुमति मिल गई। व्यवस्था ने ऐसा रास्ता निकाला कि नीचे आलीशान हॉटेल बना दिया उसके ऊपर नगर निगम का पार्क। इसलिए कहा जाता है कि भारत में हर चीज़ सम्भव है शर्त ये है कि आपकी पहुंच कहां तक है।