Follow Us:

जनता को तीसरे दिन पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध नगर निगम: उमा कौशल

डेस्क |

बीते दिनों हिमाचल की राजधानी शिमला में लोगों को पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ा. लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से जनता को पानी नहीं मिल पा रहा था. अब बारिश होने के बाद पानी की सप्लाई धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी है.

नगर निगम शिमला हर तीसरे दिन शहर की जनता को पानी उपलब्ध करवा रहा है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. बीते दिनों पानी न आने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

नगर निगम शिमला की मेयर ऊमा कौशल ने बताया कि बारिश होने के बाद अब पानी की सप्लाई सामान्य हो गई है. नगर निगम शिमला कोशिश कर रहा है कि हर तीसरे दिन सभी इलाकों में पानी की सप्लाई पहुंचाई जाए.

उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान पाइप में गाद भी जम जाती है और इसकी वजह से भी पानी की सप्लाई देने में परेशानी होती है. नगर निगम शिमला इस चुनौती से लड़ने के लिए भी पूरी तरह तैयार है. नगर निगम शिमला चाहता है कि हर तीसरे दिन जनता को पानी दिया जाए और लोगों को परेशानी के सामने न करना पड़े