नगर निगम शिमला ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इटली से दो हाईटेक मशीनें इम्पोर्ट की है। इन सफाई मशीनों की कीमत 4.60 करोड़ है। शिमला पहुंचने के बाद आज इन मशीनों का ट्रायल चौड़ा मैदान में किया गया। इस ट्रायल को नगर निगम शिमला ने सफल करार दिया है।
इस मौके पर नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इन मशीनों का ट्रॉयल शरुआती दौर में सफल रहा है। इन मशीनों में हाइ पावर वैक्यूम है जिनसे डस्ट पार्टिकल्स, बोतल और अन्य भारी कूड़ा साफ किया जा सकता है। 4.60 करोड़ रुपये में खरीदी यह मशीनें अगर सफलतापूर्वक कार्य करती है तो ओर मशीनें मंगाने का भी विचार किया जा सकता है। इससे मैनपॉवर भी कम लगेगी और शहर की सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी।