हिमाचल प्रदेश में 4 जिलों में नगर निगम चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में कल सुबह से नामांकन भरे जाने हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी तक किसी भी दल ने अपने उमीदवार घोषित नहीं किये हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक भाजपा के पास कई जिलों में तो उमीदवारों के नाम तक फाइनल नहीं किये गए हैं और कई जगह भाजपा को जीतने वाले उमीदवार भी नहीं मिल रहे स्थिति कांग्रेस की भी ऐसी ही है। लेकिन फिर भी कांग्रेस ने अपने उमीदवारों की सूची तैयार करके हाईकमान को भेज दी है।
अब कांग्रेस भाजपा द्वारा उनके उमीदवारों के नाम जारी करने का इंतजार कर रही है तो वही भाजपा भी कांग्रेस के उमीदवारों के नाम की सूची का इंतजार कर रही है। ऐसे में दोनों ही दलों में पहले तुम तो पहले तुम जैसी स्थिति बनी हुई है। कल 22 मार्च को नामांकन भरने का पहला दिन है। ऐसे में दोनों ही दल कल सुबह या आज रात को अपने उमीदवारों की सूची जारी कर सकते है।