शक्तिपीठ माता ब्रजेश्वरी देवी नगरकोट धाम कांगड़ा में सुख की कांग्रेस सरकार में व्यवस्था परिवर्तन के चलते यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने और पर्यटन मंत्री कैबिनेट रैंक RS वाली ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है. मैं उसे बखूबी निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा. सफाई व्यवस्था के बाद लंगर की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए आज प्रथम चैत्र नवरात्र हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में मंदिर में लंगर के कर्मचारियों को हाइजीनिक तरीके से हाथ में ग्लव्स सर में कैप विद नेम प्लेट और लंगर की टी शर्ट पहनते हुए खाने को सर्व किया गया और आज से मां भगवती के दरबार में एक सप्ताह का मीनू भी लगा दिया गया है और मंदिर बाजार से नेहरू चौंक में लंगर और मंदिर के भोग आरती की समय सारणी भी लगा दी गई है और यात्रियों की सुविधा के लिए रोड मैप के जरिए और पंपलेट बना दिए गए हैं।
नव नियुक्त ट्रस्टी पंडित अशोक हिमाचली ने बताया है कि सुरक्षा की दृष्टि से 40 होमगार्ड और 12 होमगार्ड अलग लगाए गए हैं सफाई से लेकर लंगर तक लंगर से लेकर यात्री की सुविधा तक हर प्रकार की दृष्टि से मंदिर में गतिविधियों को नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं। मंदिर की साज सजा फूलों से सजाया गया है यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था, ठहरने की सुविधा, सभी चीजों का इंतजाम किया गया है ट्रस्टी और मंदिर प्रशासन और अधिकारियों ने इसके लिए समय-समय पर सबकी ड्यूटी लगा दी गई है कमिश्नर ऑफ़ टेंपल जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा जी ने सभी को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं एसडीएम कांगड़ा मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मोहित रतन डीएसपी और एसएचओ कांगड़ा ने मोर्चा संभाला हुआ है।