नगरोटा बगवां में उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया जब एसडीएम शशी पाल नेगी के नेतृत्व में अवैध कब्जों पर शिकंजा कसते हुए पीला पंजा चलाया। इस दौरान एसडीएम कार्यालय से लेकर नए बस अड्डा तक पूरे शहर में जितने भी अवैध कब्जे थे उन पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। लेकिन प्रशासन को इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
प्रशासन की कार्रवाई को रोकने के लिए लोग जेसीबी मशीन पर चढ़ गए। इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बहसबाजी भी हुई। लोगों के इस विरोध को देखते हुए प्रशासन को मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा। वहीं लोगों के विरोध के बीच प्रशासन को अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी।
एसडीएम शशीपाल नेगी ने दुकानदारों को सड़र किनारे से सामान हटाने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया है। एसडीएम ने दुकानदारों से अपील की है कि वह दो दिन के भीतर सड़क किनारे से अपने अवैध कब्जे हटा लें । नहीं तो प्रशासन को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी।