➤ नगरोटा में विकास पुरुष की जयंती पर रोजगार मेले का भव्य आयोजन
➤ हिमाचल में 25 हजार करोड़ का निवेश, 32 हजार युवाओं को रोजगार
➤ 310 युवाओं को मिला मौका, मंत्री चौहान ने दिए ऑफर लेटर
नगरोटा, 25 जुलाई – नगरोटा बगवां में विकास पुरुष जीएस बाली की जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ प्रदेश के उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान सरकार के प्रयासों से अब तक 25,000 करोड़ का औद्योगिक निवेश हुआ है और 32,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा चुके हैं। मंत्री ने इस पहल को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की नई सोच और तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
मंच से संबोधित करते हुए मंत्री चौहान ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता के नए अवसर देना है। उन्होंने बताया कि युवाओं को बदलते युग के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी में दक्षता और कौशल विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर पर्यटन निगम अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरुष जीएस बाली की स्मृति में पिछले तीन वर्षों से नगरोटा में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हजारों युवाओं को घर द्वार पर अवसर मिल रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में पूर्व भाजपा शासन के दौरान रोजगार संघर्ष यात्रा की शुरुआत भी नगरोटा से हुई थी। उन्होंने बताया कि नगरोटा क्षेत्र के युवा अब देश ही नहीं, विदेशों तक भी रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।
रोजगार मेले में पहले दिन ही 900 युवाओं ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 310 को शॉर्टलिस्ट किया गया। आठवीं, दसवीं, जमा दो पास युवाओं के साथ-साथ आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, फार्मा, जीएनएम आदि विभिन्न योग्यताओं के युवा शामिल हुए। करीब 50 कंपनियों ने युवाओं का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही चयन किया। मेले में ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी गई। आयोजन स्थल पर विभिन्न पंजीकरण काउंटर, साक्षात्कार बूथ और युवाओं की सहायता के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
मुख्यातिथि हर्षवर्धन चौहान ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर सौंपे और आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। युवाओं ने आयोजन के लिए आरएस बाली का आभार जताया और कहा कि इस तरह के रोजगार मेले हर वर्ष आयोजित होने चाहिए।



