केंद्रीय कारागार नाहन के कैदी दिवाली के मौके पर आम लोगों को मिठाइयां बेचेंगे। इन मिठाइयों में बर्फी, पेड़ा कलाकंद, पिन्नी सहित 14 तरह की मिठाइयां शामिल होंगी। जेल में तैयार हो रही मिठाइयों के दाम बाजार में बिकने वाली मिठाइयों से थोड़े किफायती हैं। जेल में मिठाई बनाने वाले कारीगर मिठाई की गुणवत्ता और शुद्धता का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए नाहन जेल अधीक्षक जयगोपाल लोदटा ने बताया कि पिछले साल भी कैदियों ने 9 क्विंटल मिठाइयों को लोगों के घरों तक पहुंचाया था। कैदियों के हाथों बनाई गई इन मिठाइयों की मांग के चलते जेल प्रशासन ने इस बार 12 क्विंटल मिठाई बेचने का लक्ष्य रखा है। इससे जहां जेल प्रबंधन को 3 लाख रुपये की आय होगी वहीं कैदियों को उनका वेतन भी मिलेगा।