शहर को स्वच्छ रखने के मकसद से नाहन नगर पालिका एक और ठोस कदम उठाने जा रहा है। नाहन शहर में नाहन नगरपालिका जल्द ही कई स्थानों पर बायो टॉयलेट स्थापित करने जा रहा है जिसके तहत 5 बायो टॉयलेट नाहन नगर परिषद कार्यलय में ला दिए गये हैं।
ऐसे स्थान जंहा जगह की कमी के चलते या अन्य किसी कारणों से स्थानीय लोगों को टॉयलेट की सुविधा नहीं मिल पा रही थी ऐसे स्थानों पर नाहन नगर पालिका बायो टॉयलेट स्थापित करने वाली है ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी के चलते नाहन नप ने 5 बायो टॉयलेट मंगवा लिए है जिन्हें लोगों की मांग पर स्थापित कर दिया जाएगा।
नगर परिषद अध्यक्षा रेखा तोमर ने कहा की कई स्थानों पर टॉयलेट की सुविधा ना होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में लोगों की मांग पर नप द्वारा ये बायो टॉयलेट्स मंगवाए गए है जिन्हें जरूरत के स्थानों पर स्थापित कर दिया जाएगा।