Follow Us:

नाहन: पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर फिर चला पीला पंजा

नवनीत बत्ता |

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नाहन शहर में अवैध निर्माण पर नगर परिषद ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। वीरवार सुबह ही नगर परिषद की टीम पुलिस दल बल के साथ शहर के अमरपुर मोहल्ला में अवैध निर्माण को तोडऩे पहुंची और दोपहर तक करीब आधा दर्जन अवैध निर्माण तोड़े। शहर के अमरपुर मोहल्ला और जेल के साथ लगते रिहायशी इलाकों में अवैध निर्माण तोडऩे का कार्य जारी है।

बता दें कि नाहन शहर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद धारा 144 बीते बुधवार से लागू कर दी गई थी। इसके बाद वीरवार को नप कर्मियों ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण तोडऩा शुरू किया। नगर परिषद् की ओर से की जा रही कार्रवाई शांतिपूर्वक अमल में लाई जा रही है। इस दौरान पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात रहा।

उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि वीरवार को अवैध निर्माण की वीरवार को अवैध निर्माण के 26 कब्जे हटाए जाएंगे। दोपहर तक आधा दर्जन के करीब अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। कार्रवाई शाम तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्य को शांतिपूर्वक तरीके अंजाम दिया जा रहा है।