Follow Us:

मंडीः लड़भडोल नायब तहसीलदार ने लोगों से नदी के किनारे जाने को की मनाही

पी. चंद |

जिला मंडी के नायब तहसीलदार ने लोगों को नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है। गर्मी के कारण कुछ दिनों से पहाड़ों पर बर्फ पिघलना शुरू हो गई है जिससे लारजी और पंडोह डैम में पानी का बहाव बढ़ गया है। पानी का जलस्तर बढ़ने से पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिससे ब्यास नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लड़भडोल क्षेत्र के त्रिवेणी महादेव में तीन नदियों व्यास बिनबा और खीर गंगा का संगम होता है जिससे आजकल वहां पानी का जलस्तर अचानक एक से दो फीट बढ़ रहा है और आने वाले समय में बरसात के चलते और बढ़ जाएगा।

इस कारण लड़भडोल क्षेत्र में नदी के किनारे बसे हुए गांव में जलस्तर के बढ़ने से लोगों के लिए खतरे की आशंका बनी रहती है। लड़भडोल के नायब तहसीलदार पूर्ण  चंद कौंडल ने कोठी, सांढा,ऊटपुर, त्रिवेणि  चुला और जितने भी गांव नदी के किनारे बसे हैं उनके लोगों से अपील की हैं कि नदी के किनारे नहीं जाए। साथ ही प्रधानों, उप-प्रधानों  और वार्ड सदस्यों से अपील की है कि लोगों को सचेत करें।