समाचार फस्र्ट नेटवर्क
कश्मीर के बारमुला में आतंकियों से एनकाउंटर में देश के दो जवान शहीद हुए हैं। हिमाचल के प्रदेश के हमीरपुर के नादौन के सिपाही अरविंद सिंह ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुती दी। बीते शुक्रवार को वह एनकाउंटर में घायल हो गए थे और बाद में शहीद हो गए। सिपाही अरविंद सिंह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन के हथौल गांव के रहने वाले थे।
— Samachar First (@samacharfirst) September 14, 2024
जानकारी के अनुसार, जानकारी के अनुसार, शहीद अरविंद सिंह के भाई भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। अरविंद हमीरपुर के नादौन के कांगो के हथौल के रहने वाले थे। फिलहाल, परिवार को सूचना मिली है और सूचना के बाद इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है।
बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच रातभर हुई मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था और सुबह हुई मुठभेड़ में उन्होंने एक आतंकवादी को मारा गिराया। आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था। अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है।
#GeneralUpendraDwivedi #COAS and All Ranks of #IndianArmy salute the supreme sacrifice of the #Bravehearts Nb Sub Vipan Kumar and Sep Arvind Singh, who laid down their lives in the line of duty in J&K and express deepest condolences to the bereaved families. https://t.co/4eGMGpTxDk
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) September 14, 2024