Follow Us:

बिलासपुरः नैना देवी में भक्तों ने खूब बरसाया धन, दिल खोलकर किया सोने-चांदी का चढ़ावा

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के विश्व बिख्यात शक्ति पीठ नैना देवी मंदिर में अश्विन नवरात्रों के दौरान लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए और नवरात्रि पूजन किया। वहीं, पर मंदिर न्यास को शरदीय नवरात्रों में रिकार्ड चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर न्यास द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 दिनों में  मंदिर न्यास को लगभग 93 लाख से ज्यादा नकद चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इस बार चढ़ावे में गत साल की तुलना में 15 लाख 17 हजार 964 रूपये ज्यादा  प्राप्त हुए।

साथ ही मंदिर न्यास को इस बार अश्विन नवरात्रों में  241 ग्राम 260 मिली ग्राम सोना और 17 किलो 866 ग्राम चांदी चढावे के रूप में प्राप्त हुई। विदेशी मुद्रा में इस बार न्यास को कनाडा से 95 डॉलर, युएसए से 20 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया  से 50 डॉलर, न्यूजीलैंड  से 130 डॉलर, इंग्लैंड से 10 पोंड और 100 यूरो प्राप्त हुए।

न्यास अध्यक्ष सुभाष गौतम ने बताया कि गत साल न्यास को 77 लाख 15 हजार 291 रुपये नकद, 439 ग्राम 800 मिली ग्राम सोना और 13 किलो 059 ग्राम चांदी चढ़ावे के रुप नें चढ़ा। साथ ही विदेशी मुद्रा में कनाडा के 295 डॉलर, यूएसए के 4233 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के 110 डॉलर, इंग्लैंड के 5 पोंड, 50 यूरो, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 55 दिरहम, सऊदी अरब के 12 रियाल, क़तर से 1 रयाल, सिंगापुर से 5 डॉलर  और कुवैत से 1 दीनार प्राप्त हुए थे।