हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगातार तेज बरसात से पहाड़ियां गहरी धुंध से ढकी हुई हैं। जिससे विजिबिलिटी कम होने कारण दिन में अंधेरा छाया रहा। गहरी धुंध होने कारण श्रद्धालुओं को गाड़ी चलाने में दिक्कत झेलनी पड़ी और दिन में ही गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। लेकिन, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दर्शनों के लिए पहुंचती रही। बरसात और धुंध के बाबजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बनता था।
हालांकि, पिछले 3 दिनों से बरसात का दौर जिस तरह से जारी है धुंध छाई हुई है। लगता है मानों आसमान के बादल जमीन पर आ गए हैं। हालांकि, इस सुहावने मौसम का श्रद्धालु एवं पर्यटक काफी लुफ्त भी उठा रहे हैं।
पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने इस सुहावने मौसम में खूब सेल्फियां और फोटो भी खिंचवाईं।