Nakshatra Pathania Fighter Pilot: नगरोटा बगवां के नक्षत्र पठानिया का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर (फाइटर पायलट) के तौर पर चयन हुआ है। नक्षत्र के पिता नागेश्वर पठानिया वर्तमान में शिक्षा विभाग में राणा मान चंद मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलह में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता भी अध्यापिका हैं।
नक्षत्र का चयन 2020 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला (पुणे) में हुआ था, जहां उन्होंने 2023 में प्रशिक्षण पूरा किया। इसके बाद, नक्षत्र ने वायुसेवा एकैडमी हैदराबाद से 1 वर्ष का प्रशिक्षण लिया।
नक्षत्र का दीक्षांत समारोह 14 दिसम्बर को हैदराबाद में आयोजित हुआ, और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह अब कलाईकुंडा, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में अपनी सेवाएं देंगे। नक्षत्र की बड़ी बहन सुनेहा पठानिया पहले से ही भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के किरकी में अपनी सेवाएं दे रही हैं। नक्षत्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता और अध्यापकों को दिया है, जिनकी प्रेरणा से उन्होंने यह सफलता हासिल की।