Follow Us:

सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में नाल्टी बनी विजेता, 50 रनों से फाइनल जीता

|

 

Harmony Cricket Tournament Hamirpur: मां पीतांबरा युवक मंडल मटन और डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला नाल्टी और कोट की टीमों के बीच खेला गया।

फाइनल मैच में नाल्टी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोट की टीम को 50 रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में नाल्टी टीम के खिलाड़ी रजत ने 50 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने विजेता टीम को 81 सौ रुपये और उपविजेता टीम को नकद इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं और कम से कम अपने क्षेत्र के दो युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है।

इस आयोजन ने क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और सद्भावना का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।